राज्य सभा में आरटीआई संशोधन बिल पास


 

सरकार को संसद में दोहरी कामयाबी मिली. जहां लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराया वहीं राज्य सभा में सूचना का अधिकार संशोधन बिल ध्वनिमत से पास हो गया. राज्य सभा में आरटीआई संशोधन बिल पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू और बीएसपी ने सदन से वॉकआउट किया लेकिन वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी, टीआरएस जैसी गैर-एनडीए दलों के समर्थन की वजह से केंद्र सरकार, राज्य सभा में बहुमत न होने के बावजूद बिल पास कराने में कामयाब रही. लोकसभा से आरटीआई संशोधन बिल पहले ही पास हो चुका है. दिल्ली से विनीत दीक्षित की रिपोर्ट.


वीडियो