धरनास्थल पर चलता स्कूल


 

दिल्ली के शाहीनबाग़ में पिछले 70 दिनों से ज्यादा से सीएए एनआरसी खिलाफ धरना चल रहा है। यहां पर सरकार के खिलाफ लड़ाई और पढ़ाई दोनों साथ साथ चल रही है. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन स्थल के पास ही सावित्रीबाई फुले फातिमा शेख के नाम से लाइब्रेरी बनाई है और लाइब्रेरी के ठीक बगल में एक छोटा सा स्कूल बनाया गया है. जो स्कूल बनाया गया है उसमें छोटे बच्चे बैठकर पढ़ाई करते है. प्रदर्शनकारियों में जो महिलाएं सक्षम हैं वो बच्चों को पढ़ाती है. जायजा लिया संवाददाता इमरान खान ने.


वीडियो