ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी से अलग सुर
बीजेपी में मोदी युग से पहले नीतीश कुमार एनडीए में थे। मोदी का विरोध करते हुए वो आरजेडी के साथ गये। दोबारा एनडीए में वापसी की। बिहार में वो बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव भी लड़नेवाले हैं लेकिन कल और आज उन्होंने दो मुद्दों पर जो स्टैंड लिया है, वो बीजेपी को परेशान करनेवाला है।