बदनीयती सरकार या CBDT की?


 

अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक खास खबर से ये सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है कि क्या सरकार अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को फंसाने और अपने समर्थक नेताओं को बचाने के लिए कर रही है? इस खबर के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के प्रमुख प्रमोद कुमार मोदी अपने एक मातहत अधिकारी को एक “संवेदनशील” मामले को दबाने का निर्देश दिया था, जबकि एक बार उनसे कहा था कि उन्होंने एक विपक्षी नेता के खिलाफ तलाशी की कार्रवाई करके अपने पद को सुरक्षित किया था. ये अधिकारी टैक्स कमीश्नर अलका त्यागी हैं, जिन्होंने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से की है.


वीडियो