प्रशांत भूषण से खास बातचीत


 

रफायल रक्षा सौदे पर सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिकाओं के खारिज होने के बाद आज याचिका दायर करनेवाले प्रशांत भूषण, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत भूषण ने फिर आरोप लगाया कि पीएमओ के निर्देश पर रफायल सौदे में कई अहम चीजों की अनदेखी की गई. प्रशांत भूषण ने कहा कि सीबीआई को रफायल सौदे की पूरी जानकारी दी गई थी. प्रशांत ने आरोप लगाया कि पीएम के निर्देश पर ही रफायल सौदे में अनिल अंबनी की कंपनी को अहम कांट्रैक्ट मिला. प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट रफायल सौदे पर गलत जानकारी दी गई. प्रशांत भूषण ने कहा कि कोर्ट नें हमारी याचिका संज्ञान लिया. प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार इतनी ही पाक साफ है तो हम सरकार से मांग करते हैं कि वो खुद पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए. इस मुद्दे पर याचिकाकर्ता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण से खास बातचीत की हमारे संवाददाता प्रशांत त्यागी ने.


वीडियो