सरदार वीएम सिंह से खास बातचीत


 

दिल्ली में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन में 8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद का एलान किया गया. देशभर से 200 से ज्यादा किसान संगठनों के करीब 1000 प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया और सभी संगठनों ने अपने अपने इलाके में 8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद का समर्थन और इसमें शामिल होने की हामी भरी. इसके साथ ही कर्ज मुक्ति, फसलों की एमएसपी की खरीद की गारंटी जैसी 21 मांगों का एक चार्टर भी किसानों ने तैयार किया जिसे सरकार के सामने पेश किया जाएगा. इन तमाम मुद्दों पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक सरदार वीएम सिंह से खास बातचीत की हमारे संवाददाता शशांक पाठक ने.


वीडियो