बाल दिवस पर खास


 

14 नवंबर यानि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती. इसे पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको मिलाते है मध्य प्रदेश के हरदा जिले की सानिका खेड़वा से. महज 6 साल की सानिका यूं तो Class Second में पढ़ती हैं लेकिन खेती-किसानी और किसानों की हालत के बारे में उनकी जानकारी सुनकर आप दंग रह जाएंगे. सानिका अपनी कविताओं की वजह से सोशल मीडिया पर भी चर्चित हैं. मिट्टी की बेटी सानिका नाम से उनका फेसबुक अकाउंट है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज भी सानिका की कविताओं की तारीफ कर चुके हैं. खबरों की मानें तो सानिका को शॉर्ट फिल्म का ऑफर भी मिला है.


वीडियो