विशेष राज्य का दर्जा देने का अनुरोध
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी आज दिल्ली पहुंचे. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से जगन ने मुलाकात की. प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण में आने का न्योता भी दिया. जगन ने ये भी कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला होता तो विशेष राज्य का दर्जा देने पर बीजेपी को समर्थन दे सकते थे. हालांकि विशेष राज्य के दर्जे की मांग अभी भी जारी रहेगी. जगन मोहन रेड्डी 30 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे.