गन्ना किसानों की परेशानी के बीच चीनी उत्पादन घटा


 

भले ही गन्ना किसान सही दाम ना मिलने से परेशान हों लेकिन चीनी मिलों को इस बार अच्छा मुनाफा होने वाला है. Indian Sugar Mills Association के मुताबिक पेराई सत्र के पहले तीन महीने में चीनी उत्पादन 30 फीसदी घटा है लेकिन गन्ने की कीमत ना बढ़ने से चीनी उत्पादन की लागत स्थिर बनी हुई है जो चीनी मिलों के लिए राहत की बात है. इस बीच किसानों ने एक बार फिर गन्ने की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने की मांग उठाई है.


वीडियो