बर्बादी के निशान छोड़ गया सुपरसाइक्लोन अम्फान
बंगाल की खाड़ी में आए सुपर साइक्लोन अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है. सुपरसाइक्लोन पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना, मुर्शिदाबाद और माल्दा जिलों से गुजरा है जो आम उत्पादन और पान की खेती के लिए जाना जाता है.