बारिश ने निकाले किसानों के आंसू


 

किसानों के सामने लॉकडाउन के चलते मुश्किलें जारी हैं. एक तो फसलें कट नहीं पा रही हैं अगर कहीं पर कट जा रही हैं तो उनकी बिक्री नहीं हो पा रही है. ऐसे में मौसम का बिगड़ा मिजाज खेत से लेकर मंडी तक किसानों को गहरी चोट पहुंचा रहा है.


वीडियो