दस साल बाद जीवित हुई चोरल नदी
पानी ही जीवन है. पानी मिले तो जनमानस बसता है. लेकिन इंदौर की चोरल नदी की कहानी कुछ और है. बरसों पहले इस नदी के पूरी तरह से सूखने के कारण यहां पर बसी बसाई जिंदगी उजड़ गई थी. लेकिन 10 साल की मेहनत के बाद इस नदी को पुनर्जीवित करने में कामयाबी मिली. अब इस नदी से 4551 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है.