गहराने लगा टिड्डियों से नुकसान का खतरा


 

हरियाली को पल में चट करने वाली टिड्डी दलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ये टिड्डियां नागौर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैलसमेर के अलावा पंजाब के फाजिल्का में दस्तक दे चुकी हैं. इस समय कपास और चारे के अलावा बागवानी फसलें ही खेतों में हैं जिन्हें ये टिड्डियां भारी नुकसान पहुंचा रही हैं.


वीडियो