सुप्रीम कोर्ट में आज के तीन बड़े मामले


 

सुप्रीम कोर्ट में आज 3 अहम मामलों में सुनवाई होगी. पहला बड़ा मामला महाराष्ट्र को लेकर है जहां राष्ट्रपति शासन लगने से नाराज शिवसेना ने अर्जी दाखिल की है. शिवसेना ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का विरोध करते हुए कहा है कि राज्यपाल ने उसे दूसरी पार्टियों से समर्थन की चिट्ठी पाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट आज ही कर्नाटक में 17 बागी अयोग्य विधायकों की याचिका पर फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि ये लोग आगामी उपचुनाव में भाग ले सकते हैं या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने 25 अक्टूबर को कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी विधायकों द्वारा दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज ही ये भी फैसला आएगा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का दफ्तर सूचना के अधिकार यानि RTI के दायरे में आएगा या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट का पांच जजों की संविधान पीठ अपना फैसला सुनाएगा. चार अप्रैल को शीर्ष अदालत की पांच सदस्यीय पीठ ने इस मसले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.


वीडियो