15 साल के बीजेपी राज में ODF का सच


 

मध्य प्रदेश के सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो 51 जिलों में टॉयलेट बनवाने का दावा किया गया था. 57 लाख 29 हजार 565 घरों में टॉयलेट बनाने के लिए प्रति शौचालय 12 हज़ार रुपए की राशि जारी की गयी लेकिन कितने घरों में टॉयलेट बने इसका दावा नहीं किया जा सकता है. हाल ही में गुना में तत्कालीन एडीएम ने ओडीएफ घोटाले का खुलासा किया था वहीं भोपाल में बीजेपी दफ्तर से सटे झुग्गीवासियों का कहना है कि इनके घरों में टॉयलेट नहीं बने हैं. यहां के लोग खुद बता रहे हैं कि बच्चे सड़क पर ही शौच करने को मजबूर हैं. कौशल किशोर चतुर्वेदी की रिपोर्ट.


वीडियो