मध्य प्रदेश सरकार की अनूठी पहल


 

मध्य प्रदेश में इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस योजना की शुरुआत हुई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर भोपाल के नूतन कॉलेज में प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने योजना का शुभारम्भ किया. इस अभियान के तहत हर तीन महीने में महाविद्यालयों में परिवहन विभाग की तरफ से कैंप लगाकर छात्राओं के लाइसेंस बनाएं जाएंगे. मध्य प्रदेश की कॉलेज छात्राओं को लाइसेंस के लिए लंबी लाइन से बचाने के लिए ये योजना शुरू की गई है. योजना के तहत कॉलेज कैंपस में ही ड्राइविंग टेस्ट होगा. परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर भोपाल सहित प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में योजना की शुरुआत की जा रही है. परिवहन मंत्री के मुताबिक कॉलेज पास चुकी छात्राएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं. योजना की छात्राएं जमकर तारीफ कर रही हैं.


वीडियो