बहुजन राजनीति के आगे अब क्या है विकल्प


 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 44.9 फीसदी वोट मिले हैं. कई राज्यों में बीजेपी ने अकेले दम पर 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किया है. बीजेपी ने सभी जातीय और दूसरे सामाजिक गोलबंदी की सियासत को ध्वस्त कर दिया है. बीजेपी की रणनीति के सामने बहुजन समाज की राजनीति करने वाले नेताओं की रणनीति फेल हो गई. आखिर सामाजिक न्याय और बहुजन समाज की राजनीति करने वाले दलों यानी बीएसपी, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसे दलों के आगे की रणनीति क्या होगी?


वीडियो