कर्नाटक के सियासी नाटक में आगे क्या!


 

28 जुलाई को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है. लेकिन उससे पहले आज स्पीकर रमेश कुमार ने कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. तीन बागी विधायकों को पहले ही अयोग्य करार दिया जा चुका है.स्पीकर के फैसले के खिलाफ जहां 17 बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. वहीं, 17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने पर बीजेपी को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए. बीजेपी के 105 सदस्य हैं और दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है.


वीडियो