किसानों का कर्ज कब होगा माफ


 

बात किसानों को बोनस देने की हो या कर्जमाफी की. सरकार इससे आनाकानी करती है.इस बीच आरटीआई से मिली जानकारी है कि बैंकों ने डिफाल्टर्स के लगभग अडसठ हजार करोड़ का कर्ज राइट ऑफ कर दिया है यानी उसे बट्टे खाते में डाल दिया है.लेकिन किसानों के कर्जमाफी की बात आती है तो बैंक और सरकार इसे कर्ज लौटाने के कल्चर के खिलाफ बताकर खारिज करने लग जाते हैं. देखिये कृृषि विशेषज्ञ देेेविंदर शर्मा से खास बातचीत.


वीडियो