इस BREXIT से किसको फायदा?


 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को निकालने के लिए यूरोपीय संघ के साथ समझौता किया, लेकिन उसका ब्रिटेन में जोरदार विरोध हुआ है. आरोप है कि ये समझौता लागू हुआ तो उससे कामगार तबकों को भारी नुकसान होगा और पर्यावरण संरक्षण के मानदंडों की अवहेलना होगी. भारतीय मीडिया के एक हिस्से में कहा गया है कि BREXIT से भारत को लाभ होगा. क्या यह सच है? आखिर ये BREXIT किसके फायदे में है?


वीडियो