अनाज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन


 

अगर आपने सरकारी राशन की दुकान से गेहूं या कुछ भी लिया हो तो आप जानते होंगे इसके लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है. कभी आधार कार्ड तो कभी कुछ सबूत देते देते लोग थक जाते हैं. इन राशन की दुकानों पर निर्भर परिवारो के लिए अनाज का एक एक दाना अहमियत रखता है लेकिन हमारे सरकारी सिस्टम के लिए ना तो अनाज का कोई मोल है और ना ही किसानों की मेहनत का. इस बात की भी कोई फिक्र नहीं है कि उनकी लापरवाही का शिकार वही अनाज कितनों के पेट भर सकता है. पंजाब के साहिबगढ़ से ईशा ठाकुर की रिपोर्ट.


वीडियो