मॉडल एक्ट लागू हुए तो किसे होगा फायदा


 

केंद्र सरकार ने लैंड लीज पर देने से लेकर कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग तक कई मॉडल एक्ट बनाए हैं. इन मॉडल एक्ट को राज्यों के जरिए लागू किया जाना है. 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जो राज्य Model Agricultural Land Leasing Act-2016, Model Agricultural Produce and Livestock Marketing Act-2017 और Model Agricultural Produce and Livestock Contract Farming Act of 2018 को लागू करेंगे, उनकी केंद्र सरकार मदद करेगी. अब सवाल उठता है कि आखिर राज्यों ने अब तक इन मॉडल एक्ट को क्यों नहीं लागू किया? अगर ये मॉडल एक्ट लागू हुए तो किसे फायदा होगा, किसानों को या कंपनियों को? इन्हीं सवालों के साथ देखिए ये खास बातचीत.


वीडियो