क्यों डरे हुए हैं एड हॉक टीचर्स?


 

दिल्ली विश्वविद्यालय के एड हॉक टीचर्स डरे हुए हैं. वजह आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए आरक्षण. डीयू में 4500 शिक्षक एड हॉक शिक्षक हैं. लेकिन बिना सीटें बढ़ाएं अगर आर्थिक आरक्षण लागू हुआ तो मौजूदा एड हॉक शिक्षकों में से 10 फीसदी यानी करीब 450 शिक्षकों की नौकरी जानी तय है. शिक्षक संघ का कहना है कि वे इस मसले पर अपना संघर्ष जारी रखेंगे.


वीडियो