RCEP में भारत शामिल होगा या नहीं?


 

ये अभी साफ नहीं है कि भारत क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक आर्थिक भागीदारी करार- यानी RCEP- का हिस्सा बनेगा या नहीं? इस समझौते पर अंतिम सहमति बनाने के लिए बैंकाक में जारी बैठक मंगलवार को खत्म हो गई. 4 नवंबर को इस करार में शामिल 16 देशों के सरकार प्रमुखों की बैंकाक में ही शिखर बैठक होगी. डेटा को देश के अंदर ही रखने, कारखानों उत्पादों और डेयरी प्रोडक्ट्स के प्रस्तावित मुंक्त व्यापार को लेकर भारत में गंभीर चिंताएं हैं. क्या भारत सरकार इन चिंताओं का समाधान ढूंढ पाने में कामयाब होगी?


वीडियो