कई मुद्दों पर लिखित सहमति- मेधा पाटकर


 

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सरदार सरोवर प्रभावितों के मुद्दों पर सरकार से सहमति बन जाएगी. उन्होंने बताया कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के सदस्य सुकलीकर की अध्यक्षता में गठित समिति 20 दिसंबर तक सरदार सरोवर जल स्तर पर रिपोर्ट जारी करेगी. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर लिखित सहमति हो चुकी है. सरदार सरोवर प्रभावितों की मांग है कि झा आयोग की रिपोर्ट पर कार्यवाही की जाए. इसमें सुप्रीम कोर्ट का फरवरी 2017 का आदेश बाधा नहीं है. राज्य स्तर पर एक समिति सरदार सरोवर पुनर्वास के मुद्दों पर पुनर्वास आयोजन समिति के नाम से गठित की जाए. मेधा पाटकर ने उम्मीद जताई है कि NVDA मिनिस्टर और मुख्यमंत्री कमलनाथ के भोपाल आने पर सभी मुद्दों पर सहमति बनने और सरदार सरोवर प्रभावितों का धरना खत्म होने की पूरी उम्मीद है.


वीडियो