बीटी बैंगन की अवैध खेती


 

देश में किसी भी Genetically Modified यानी जीएम खाद्य फसल की खेती की इजाजत नहीं हैं. इसके बावजूद हरियाणा के कुछ जिलों में बीटी बैंगन की खेती किए जाने की शिकायतों को सही पाया गया है. फतेहाबाद जिले से भेजे गए नमूनों को पॉजिटिव पाया गया है वहीं सिरसा में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीटी बैंगन के शक में कुछ जगह फसलें नष्ट कराई हैं. हरियाणा के सिरसा से नकुल जसूजा की रिपोर्ट.


वीडियो