स्कूल फीस में प्लास्टिक का कचरा!


 

आम तौर पर जरूरत खत्म होने पर हम प्लास्टिक से बने सामान को कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन इससे बच्चों की फीस भरी जा सकती है. पर्यावरण को बचाने की जद्दोजहद में असम के गुवाहाटी का एक स्कूल बतौर फीस अपने छात्रों से प्लास्टिक के सामान लेता है. इस प्लास्टिक का इस्तेमाल Tiles, Plastic Bricks और Roads बनाने में किया जाता है.


वीडियो