राजस्थान में नई मशीनों के आने से बढ़ेगा कोरोना टेस्ट का दायरा


 

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक बयान में कहा कि देश में कोरोना से मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत 3.18 है जबकि राजस्थान में यह दर 1. 42% ही है. मृत्यु दर के मामले में राजस्थान 15 नंबर पर है. प्रदेश में इन दिनों 5000 जांचें प्रतिदिन की जा रही है. जयपुर और जोधपुर के लिए कोबास 8800 मशीनों की खरीद के आर्डर दे दिए गए हैं. ये मशीनें आने के बाद प्रतिदिन 8000 मरीजों की जांच की जा सकेगी.


वीडियो