PDS के बावजूद कुपोषण क्यों?


 

साल 2019 में Global Hunger Index में कुल 117 देशों की लिस्ट में भारत 102वें स्थान पर आ गया. कोरोना के बाद आई मंदी से फलों, सब्जियों, अनाज की डिमांड में कमी आई है जिससे किसानों को फसल की कीमत तक नही मिल पा रही है. अब सवाल है कि जब गोदाम अनाज से भरे पड़े हैं क्या सरकार को खुद आगे बढकर दालों, सब्जियों और फलों को PDS में शामिल नहीं करना चाहिए?


वीडियो